हाड़ौती राव राजपूत सभा कोटा का 24वां स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
कोटा, 14 जनवरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हाड़ौती राव राजपूत सभा कोटा का स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष श्री अमरसिंह जी किया (पूर्व कलेक्टर), विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ठा. मोतीसिंह जी रेवड़िया, श्री राजेन्द्र सिंह जी महुडा, प्रहलाद सिंह जी रहलाई (अध्यक्ष-जागीरदार राजपूत सभा बारां), श्री शिवनारायण सिंह जी (अध्यक्ष सभा भवन समिति कोटा), श्री महेशसिंह जी आमेरा (अध्यक्ष हाड़ौती सभा कोटा) के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी वाणी में महासचिव प्रहलाद सिंह गोदावरी ने किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में पधारे मेहमानों ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हाड़ौती सभा द्वारा अतिथि देवो भवो के रूप में संस्था द्वारा साफा, माला, स्मृति चिन्ह द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पधारे अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गयासाथ ही कार्यक्रम में गार्गी बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया गया। जिसमें नवनिर्मित भव्य आठ कमरों का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के तृतीय चरण में राव दर्पण मासिक पत्रिका द्वारा प्रकाशित नववर्ष पंचांग कलेण्डर का अतिथियों द्वारा विमोचन करवाया गया। पत्रिका के सह-संपादक श्री संजयसिंह का समाज को जोड़ने एवं छात्रावास में प्रेरक के